कांग्रेस की ‘जय भीम, जय बापू, जय संविधान’ रैली की तैयारियां जोरों पर, जीतू पटवारी ने उज्जैन में ली बैठक

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

Jai Bhim, Jai Bapu, Jai Samvidhan Rally : मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी 27 जनवरी डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू में ‘जय भीम, जय बापू, जय संविधान’ रैली का आयोजन कर रही है। इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज उज्जैन में इस रैली को लेकर बैठक ली और सभी से इसमें शामिल होने का आह्वान किया।

रैली की तैयारियों के तहत जीतू पटवारी लगातार विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित बैठकों में शिरकत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि “जय बापू, जय भीम, जय संविधान” अभियान देश के उसे गौरवशाली संकल्प को दोहरा रहा है, जिसमें लोकतंत्र और संविधान को सर्वशक्तिमान माना जाता है। पटवारी ने कहा कि हम किसी भी स्थिति में बाबा साहब और संविधान का अपमान नहीं सहेंगे और इसी उद्देश्य के साथ ये रैली निकाली जा रही है।

कांग्रेस ने किया ये आह्वान

कांग्रेस ने इस रैली को लेकर आह्वान किया है कि ‘महात्मा गांधी जी, बाबा साहेब अंबेडकर जी और संविधान पर हमले बढ़ते जा रहे हैं। संविधान का सम्मान बढ़ाने और लोकतंत्र की रक्षा के लिए 3 जनवरी से कांग्रेस ने एक विशेष अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान संविधान और गणराज्य के 75 वर्षों को समर्पित है। ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ अभियान के तहत, डॉ. अंबेडकर नगर (महू) में बाबा साहेब की जन्मभूमि पर 27 जनवरी को भव्य रैली आयोजित की गई है। इस अभूतपूर्व राष्ट्रीय संकल्प को, सार्थक बनाने के लिए जुटते हैं! सभी मिलकर ऐतिहासिक भागीदारी करते हैं’।

जीतू पटवारी ने उज्जैन में ली बैठक

इसी सिलसिले में आज उज्जैन के घटिया में जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जीतू पटवारी शामिल हुए और कहा कि बीजेपी और आरएसएस ने पहले पंडित नेहरू और महात्मा गांधी का अपमान किया और अब वो बाबा साहब अंबेडकर का अपमान कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मानना है कि देश तब बचेगा, जब संविधान बचेगा। हम मध्यप्रदेश में संविधान की रक्षा के लिए 27 जनवरी को एक विशाल रैली निकाल रहे हैं और पूरा मध्यप्रदेश महू में संविधान बचाने के इस अभियान में सहभागी बनने के लिए उत्साहित है।

मालवा सनसनी न्यूज़  के बारे में
मालवा सनसनी न्यूज़ Malwa Sansani News is a Professional News & Media Platform. Here we provide interesting content that you will enjoy very much. We are committed to providing you the best of News & Media, with a focus on reliability and News Publication, Advertisements, Videos. we strive to turn our passion for News & Media into a thriving website. We hope you enjoy our News & Media as much as we enjoy giving them to you. Read More
For Feedback - emotionmediaservice@gmail.com

---Advertisement---

LATEST Post

सम्बंधित खबरें !

WhatsApp Icon Telegram Icon