चौमहला- उन्हेल थाना क्षेत्र के कछनारा गांव में खेत की मेड़ को लेकर एक परिवार में हिंसक झड़प हुई। परिवार के ही कुछ सदस्यों ने ओंकार सिंह पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
घटना उस समय हुई जब ओंकार सिंह अपने खेत में गेहूं की फसल की कटाई कर रहे थे। इसी दौरान श्याम सिंह, राम सिंह, दशरथ सिंह और राजेंद्र सिंह ने उन पर तलवार और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में ओंकार सिंह के सिर, हाथ और पैरों पर गंभीर चोटें आईं , घायल के भतीजे किशोर सिंह ने बताया कि परिजन तुरंत ओंकार सिंह को चौमहला अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। हमलावर घटना के बाद से फरार हैं।
परिजनों का आरोप है कि पुलिस को सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई थानाधिकारी रामकरण कटारिया ने कहा कि जब उन्हें सूचना मिली, तब तक परिजन घायल को लेकर झालावाड़ जा चुके थे। उन्होंने बताया कि झालावाड़ पहुंचकर पर्चा बयान दर्ज किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी
सम्बंधित ख़बरें




