चित्तौड़गढ़,24 फरवरी। साइबर थाना पुलिस ने इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर लड़की की फोटो तथा विडियो एडिट कर इंस्टाग्राम पर वायरल करने के मामले में एक आरोपी को ट्रेस कर गिरफतार किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि साइबर थाने पर प्रार्थीया ने रिपोर्ट दी कि मेरे नाम से कोई अज्ञात व्यक्ति फर्जी इस्टाग्राम आई.डी चला रहा है तथा मेरे फोटो व विडियों को एडिट कर इन्सटाग्राम पर वायरल कर रहा है तथा गलत मेसेज कर रहा है इन्सटाग्राम पर स्टोरी लगा रहा है। जिसपर पर प्रकरण दर्ज कर अनुसन्धान रामेश्वर लाल पुलिस उप अधीक्षक थाना साइबर चित्तौडगढ द्वारा शुरू किया गया। तथा एक टीम गठीत कर प्रकरण में अभियुक्त का टेक्नीकल रूप से पता लगाया जाकर अनुसन्धान किया गया। अनुसन्धान से उक्त कृत्य करण सेन उर्फ कालु पिता हीरा लाल सेन उम्र 21 साल निवासी बड़ा भानुजा पुलिस थाना खमनोर जिला राजसमन्द को ट्रेस कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी से अनुसंधान जारी है।
तरीका वारदात :-सोशल साईट इंस्टाग्राम पर लड़की के नाम की फेक आईडी बनाकर उस इंस्टाग्राम आईडी पर लड़की के फोटो को एडिट कर वायरल करना।
सम्बंधित ख़बरें





पुलिस टीम :-
रामेश्वर लाल थानाधिकारी साइबर थाना
हैडकानि राजकुमार साइबर सैल
हैडकानि देउ ,कानि.महेन्द्र, धर्मपाल सिंह , महिला कानि. स्वाती