नीमच। अपने अनुठे कार्यो से पहचान बनाने वाली संस्था *भव्य भानु सोशल वेलफेयर फाऊंडेशन (ए युनिट आॕफ हेल्प फ्राॕम हार्ट) द्वारा प्रतिमाह किये जाने वाले, सेवा कार्यों के अंतर्गत इस माह भी विश्व महिला दिवस के अवसर पर संस्था द्वारा अटल बस्ती जाकर महीलाओ को सेनेटरी पैड बाॕटे और स्वच्छता तथा स्वास्थ्य के प्रति उन्हें जागरूक किया!
महिला दिवस पर सेनेटरी पैड का वितरण कर संस्था द्वारा सराहनीय पहल की गई, जो महिलाओं और किशोरियों को मासिक धर्म से जुड़ी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने में मदद करेगा । इस तरह के कार्यक्रम महिलाओं के स्वास्थ्य, स्वच्छता और आत्मविश्वास को बढ़ावा देते हैं।
सेनेटरी पैड वितरण का उद्देश्य, मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। कई ग्रामीण और शहरी व निचले तबके के इलाकों में महिलाएं अभी भी मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में पूरी जानकारी नहीं रखती हैं जिसके कारण स्वच्छता न अपनाने से होने वाले संक्रमण और बीमारियों को रोकने में मदद मिलती है। कई महिलाएं महंगे पैड नहीं खरीद सकतीं, ऐसे में मुफ्त वितरण से उन्हें लाभ मिलता है। पैड बांटकर सही उपयोग और निस्तारण की जानकारी भी दी गई।
सेनेटरी पैड वितरण जैसे अभियान महिला दिवस को और अधिक सार्थक बनाते हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद करते हैं। इसी उद्देश्य के साथ संस्थान द्वारा पेड वितरण का कार्यक्रम किया।
उपरोक्त कार्यक्रम मे भानु प्रिया बैरागी (संस्था कि संचालिका) के साथ हेमन्त रावल (जमुनिया कला), अनीता सेन, अनुष्का नरेला, पुष्पांजलि चौरसिया, सत्यनारायण रावत, दीपक शर्मा, मानकलाल नायक, लोकेश जी यादव का सराहनीय योगदान रहा।