आज दिनांक 01/03/2025 को कलेक्टर महोदय श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री बी.एल. सिंगाड़ा के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक संजय कुमार कवारे के नेतृत्व में आबकारी दल ने वृत्त नीमच पूर्व में गिरड़ौदा मालाखेड़ा रोड पर मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी प्रहलाद पिता बंशीलाल बछड़ा निवासी ग्राम चड़ोली को हीरो कंपनी पैशन प्लस मोटरसाइकिल क्रमांक MP44GE0153 से 63 लीटर महुआ हाथ भट्टी मदिरा परिवहन करते हुए मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की विभिन्न धारा 34 (2) , 46 में गिरफ्तार कर आरोपी को जिला जेल भेजा गया।
प्रकरण में जप्तशुदा वाहन तथा मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 1,05,000 रुपए है।
सम्बंधित ख़बरें





उक्त कार्रवाई आबकारी उपनिरीक्षक पंकज राठौर , दीपक आंजना आबकारी आरक्षक गोपाल शर्मा, महेश गेहलोत, विजय सोलंकी , बलवंत भाटी , का सराहनीय योगदान रहा ।
जिला आबकारी अधिकारी द्वारा बताया गया की पूरे जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी है।