👇👇👇
गरोठ ग्राम भारती चर्मवती शिक्षा समिति दुवारा सरस्वती शिशु मंदिर नावली मे बसंत पंचमी पर माँ शारदा का पूजन किया गया
पूजन मे उपस्थितश्री देवीलाल जी भट्ट (सरस्वती मंडल अध्यक्ष)
विधालय के प्रधानाचार्य श्री देवीलाल जी सेन
भैया बहन व विधालय परिवार उपस्थित रहा व माँ सरस्वती माता के सम्मुख दान व समर्पण किया गया
सम्बंधित ख़बरें

संभागायुक्त श्री गुप्ता की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

जिले का नाम गौरवान्वित करने वाली 15 वर्षीय तैराक कनकश्री धारवाल का नमो ग्रुप ने किया सम्मान।।

रामपुरा में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी काशीराम की बैठक संपन्न हुई

श्वानों की नसबंदी प्रक्रिया में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी : श्रीमती चौपड़ा

नीमच में वैष्णव बैरागी समाज द्वारा छात्रावास एवं गुरुकुल की जमीन आवंटन हेतु ज्ञापन दिया