नीमच जिले के गांव गांव सेमली मेवाड़ में रात मध्यप्रदेश विद्युत विभाग की लापरवाही का नजारा सामने आया है l रात को 8:00 बजे लाइट खराब होने के कारण मनोहर लाइनमैन के कॉल किया तो उसने बोला मैं छायन गिर से परमिट ले लूंगा तुम डीपी के ऊपर चलो और लाइट ठीक करो तो गांव के तूफान सिंह पिता बलवंत सिंह डीपी के ऊपर चढ़े और लाइनमैन की लापरवाही की वजह से और ग्रेड वाले की लापरवाही की वजह से इन्होंने लाइट चालू कर दी तो उसके करंट लग गया और वहां अभी सीरियस है और नीमच ज्ञानोदय हॉस्पिटल में आईसीयू में एडमिट है l
सम्बंधित ख़बरें

संभागायुक्त श्री गुप्ता की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

जिले का नाम गौरवान्वित करने वाली 15 वर्षीय तैराक कनकश्री धारवाल का नमो ग्रुप ने किया सम्मान।।

रामपुरा में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी काशीराम की बैठक संपन्न हुई

श्वानों की नसबंदी प्रक्रिया में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी : श्रीमती चौपड़ा

नीमच में वैष्णव बैरागी समाज द्वारा छात्रावास एवं गुरुकुल की जमीन आवंटन हेतु ज्ञापन दिया