आज गणेश मंदिर पर पुरानी कचहरी के सामने नीमच सिटी में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा नीमच के जिला अध्यक्ष हिम्मत सिंह चन्द्रावत ने राजपूत समाज की बैठक
को संबोधित करते हुए समाज के गणमान्य व्यक्तियों के साथ आने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की. इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष रणजीत सिंह तंवर( बबली तंवर ), महामंत्री दशरथ सिंह राठौड़ ( रामनगर ), जिला सचिव विवेक सिंह चौहान, नीमच तहसील अध्यक्ष जयपाल सिंह राणावत ( ग्वाल टोली ) , नीमच तहसील संगठन मंत्री पृथ्वीराज सिंह, कार्यकारिणी सदस्य तेजपाल सिंह सिसोदिया , के.पी. सिंह चौहान , रणधीर सिंह गहलोत उपस्थित रहे.
जिला संरक्षक ठा. राकेश सिंह नेमावर, कूँ डी पी सिंह चौहान एवं
समस्त कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति में कार्यकारिणी का विस्तार किया गया एवं नीमच सिटी से जिला कार्यकारिणी सदस्य पद पर मनोनीत किया गया जिसमे
सूर्यभान सिंह चौहान, आलोक सिंह परिहार , सौरभ सिंह चौहान , करण सिंह परिहार , लाखन सिंह चौहान , सुरेंद्र सिंह चौहान , आकाश प्रताप सिंह बैस, मान सिंह गहलोत को केसरिया दुपट्टा पहनाकर सम्मान के साथ नियुक्ति पत्र दिए गए.
इस अवसर पर राजपूत समाज के वरिष्ठ समाज जन उपस्थित रहे .
सम्बंधित ख़बरें



