नीमच। सूद खोरी के खिलाफ नीमच जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल एक्शन मोड मेंआ गए है,,!
इधर दो लोगों के विरुद्ध हुई बड़ी कार्यवाही से ब्याज खोरों में मचा हड़कंप मच गया है । इधर सूत्रों की हवाले से बताया जा रहा है कि जहां बड़े पैमाने पर मोटे ब्याज दर पर लोगों से पैसा वसूलने वाले सूदखोर नीमच और संपूर्ण जिले में सक्रिय हैं वही नीमच के शहरी क्षेत्र में 20 से 30 परसेंट पर ब्याज खोरी का कार्य करने वाले लोगों से भी जरूरतमंद गरीब लोग परेशान है,,! जो दादागिरी के साथ पैसा वसूलते हैं,,! वहीं नपा का एक कर्मचारी तो गुमटी पर बैठकर ब्याज दर वसूलता है वही सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि मूलचंद मार्ग क्षेत्र में एक ब्याज खोर महंगी बाइक पर तो कभी चार पहिया वाहन से ब्याज की वसूली करता है जो आसपास के क्षेत्र में रहने वाले गरीब तबके के लोगोंकी मजबूरी का नाजायज फायदा उठाता है ऐसा बताया जाता है कि खुद गरीबों की रेखा के नीचे जीवन यापन करता है जिनके मकान में और दुकान में किराएदार रहते हैं लेकिन जरूरतमंदलोग इसकी शिकायत किसी मजबूरी के कारण नहीं कर पाते हैं वहीं पुलिस को इस मामले में बारीकी से पड़ताल करना चाहिए,,?
सम्बंधित ख़बरें




