अमृतसर में 30 से 40 लोग एक घर में घुस आए। आरोपियों ने घर पर तोड़ फोड़ की और आग लगा दी। घर पर गर्भवति महिला और बच्चे थे। जिन्होंने छत से कूदकर अपनी जान बचाई
पंजाब के अमृतसर 30 से 40 लोगों ने एक घर को आग के हवाले कर दिया। लोगों की भीड़ घर में घुस आई और फिर तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके बाद घर में आग लगा दी। जिस घर में यह घटना हुई है वहां बच्चे और एक गर्भवती महिला भी थी। महिला और बच्चे चीखते-चिल्लाते रहे, पर आरोपियों ने घर में आग लगा दी और वहां से भाग गए।
यह सारा मामला रंजिश से जुड़ा है। घटना अमृतसर की इंदिरा कॉलोनी इलाके में हुई है। भीड़ में आए 30-40 लोगों ने घर को आग लगा दी। कुछ ही पलों में आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। घर में मौजूद गर्भवती महिला सहित बच्चे अपनी जान बचाने के लिए घर की छत पर चढ़ गए, लेकिन आग ज्यादा फैलने से उन्होंने छत से छलांग लगा दी।
घर में आग लगता देख आसपास के मोहल्ले के लोग इकट्ठे हो गए और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। लेकिन फायर ब्रिगेड भी जब समय पर न पहुंची तो लोग आग बुझाने में जुट गए। आग पर काबू पाने के लिए लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने घर का जायजा लेकर मामले को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पीड़ित परिवार ने बताया कि कुछ लोगों का झगड़ा हुआ था। इसी रंजिश के तहत अज्ञात आरोपी उनके घर पर आ गए और कहने लगे कि उनके लड़के भी झगड़े में शामिल हैं। आरोपियों ने घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी और देखते-देखते घर को आग लगा दी। इसके बाद घर में मौजूद गर्भवती महिला और बच्चे भाग कर छ
सम्बंधित ख़बरें




