सीतामऊ छोटी काशी की पावन धरा पर 30 जनवरी 2025 से 1 फरवरी 2025 तक आयोजित होने वाले सीतामऊ साहित्य महोत्सव में पद्मश्री श्री अशोक चक्रधर 30 जनवरी को उदघाटन समारोह में उपस्थित होकर हिंदी साहित्य के विभिन्न आयामों पर रखेंगे अपने विचार।श्री चक्रधर हिन्दीे भाषा के सुप्रसिद्ध लेखक व हास्य कवि हैं ।उनकी प्रमुख कृतियों में बूढ़े बच्चे, भोले भाले, तमाशा, बोल-गप्पे, हंसो और मर जाओ, मंच मचान, कुछ कर न चम्पू, अपाहिज कौन और मुक्तिबोध की काव्यप्रक्रिया आदि शामिल हैं साथ ही अनेक चर्चित नाट्य जैसे बिटिया की सिसकी, बंदरिया चली ससुराल,जब रहा न कोई चारा सम्मिलित हैं।
