Whatsapp यूजर्स की हुई मौज, अब नए फीचर्स चैटिंग को बनाएंगे मजेदार

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

Whatsapp New Feature : व्हाट्सएप एक इंस्टेंट मैसेजिंग एप है। जिसकी गिरफ्त में दुनिया का हर एक इंसान आ चुका है। इसने लगभग 180 देश में अपना जाल बिछा लिया है। इसके बिना लोगों का दिन नहीं कटता। इसमें एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए गए हैं। लोग स्टेटस लगते हैं, एक-दूसरे से चैट करते हैं, तरह-तरह के इमोजी सेंड करते हैं। इसके अलावा, डीपी लगाते हैं। फाइल, वीडियो, ऑडियो, आदि शेयर करने का भी ऑप्शन है।

वहीं, कंपनी द्वारा भी अपने यूजर्स को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए फीचर्स अपडेट किए जाते हैं। पिछले कई दिनों से फीचर अपडेट का सिलसिला जारी है।

Whatsapp का नया फीचर

इसी बीच कंपनी ने मैसेजिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नया फीचर पेश किया है। दरअसल, एप ने सेल्फी में नया कैमरा इफेक्ट, स्टीकर पैक शेयर करने का ऑप्शन और मैसेज पर रिस्पांस देने का ऑप्शंस पेश किए हैं, जो कि एंड्राइड (2.25.1.72) और iOS (24.25.79) पर उपलब्ध है।

sharing stickers is half the fun 🤸 now you can send any of your sticker packs directly in your chats

— WhatsApp (@WhatsApp) January 14, 2025

इससे पहले व्हाट्सएप में वीडियो कॉल पर बैकग्राउंड और कैमरा इफेक्ट पेश किए थे। जिसका इस्तेमाल करके अब आप फोटो भी क्लिक कर सकते हैं। साथ ही इसे अलग-अलग चैट ग्रुप या फिर डायरेक्ट स्टेटस पर भी अपडेट किया जा सकता है। यूजर्स अपनी सेल्फी से स्टीकर बनाकर इसे शेयर कर सकते हैं।

ऐसे करें यूज

  • इसके लिए आपको स्टीकर पर जाकर क्रिएट के ऑप्शन में क्लिक करना होगा।
  • यहां आपको कैमरा का ऑप्शन दिख जाएगा।
  • जिस पर क्लिक करते ही कैमरा ओपन हो जाएगा।
  • यहां आप फ्रंट या रियर कैमरे से फोटो लेकर इसे स्टीकर में बदल सकते हैं।
  • इसमें आप टेक्स्ट, इमोजी या फिर एक्स्ट्रा एलिमेंट्स भी जोड़ सकते हैं।

मालवा सनसनी न्यूज़  के बारे में
मालवा सनसनी न्यूज़ Malwa Sansani News is a Professional News & Media Platform. Here we provide interesting content that you will enjoy very much. We are committed to providing you the best of News & Media, with a focus on reliability and News Publication, Advertisements, Videos. we strive to turn our passion for News & Media into a thriving website. We hope you enjoy our News & Media as much as we enjoy giving them to you. Read More
For Feedback - emotionmediaservice@gmail.com

---Advertisement---

LATEST Post

सम्बंधित खबरें !

WhatsApp Icon Telegram Icon